January 9, 2025

पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस, कोर्ट ने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर समेत चार आरोपियों को भेजा जेल

mukesh-chandrakar-dgh

बीजापुर। बीजापुर के स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में तेजी से कार्रवाई हो रही है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ PWD विभाग ने मुकेश चंद्राकर के मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर पर एक्शन लिया था. सुरेश चंद्राकर के ठेकेदार वाले लाइसेंस को निलंबित किया गया. उसके बाद सुरेश चंद्राकर को मिले सारे टेंडर को रद्द कर दिया गया. बुधवार को इस केस में मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर और उसके तीन अन्य साथियों को बीजापुर पुलिस ने बीजापुर कोर्ट में पेश किया.

सुरेश चंद्राकर को ज्यूडिशियल कस्टडी: पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को बीजापुर अदालत ने ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया. इसके अलावा तीन और अन्य आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों की पुलिस रिमांड मांगी थी. जिसे कोर्ट ने नहीं माना और उसे ज्यूडिशियल कस्टडी पर दंतेवाड़ा जेल भेज दिया. कोर्ट ने इस केस में सुनवाई की अगली तारीख 21 जनवरी तय की है. इस तरह सभी चारों आरोपी 14 दिनों तक जेल में रहेंगे. इससे पहले सुरेश चंद्राकर को बीजापुर पुलिस ने सोमवार 6 जनवरी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था.

मुकेश चंद्राकर मर्डर केस, कोर्ट में हुई सुनवाई
मुकेश चंद्राकर हत्या में मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को अदालत में पेश किया गया.
पुलिस ने अदालत में सुरेश चंद्राकर की रिमांड मांगी
अदालत ने रिमांड नहीं दी, तीन अन्य आरोपियों को जेल भेजा.
कोर्ट ने सुरेश चंद्राकर को भी जेल भेज दिया.
सुरेश चंद्राकर को दंतेवाड़ा जेल भेजा गया, उसके तीन अन्य साथियों को भी जेल भेजा गया.

मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में एसआईटी जांच तेज: मुकेश चंद्राकर मर्डर केस की जांच एसआईटी कर रही है. बुधवार को टीम ने सुरेश चंद्राकर के फॉर्म हाउस नामक बाड़े में जाकर जांच की. यही बाड़ा इस केस का क्राइम लोकेशन है. यहां मंगलवार को भी एसआईटी टीम पहुंची थी. क्राइम सीन का रीक्रिएशन किया गया था. उसके बाद बुधवार को एसआईटी टीम ने बाड़े के उस कमरे का मुआयना किया जहां मुकेश चंद्राकर की हत्या की गई थी. ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के जिस बाड़े में मुकेश की हत्या की गई. उस बाड़े में 17 कमरे बने हुए हैं. जिसमें 11 नम्बर के कमरे में मुकेश की हत्या कर शव को सैप्टिक टैंक में डाल दिया गया था. पुलिस ने इस बाड़े के 11 नंबर कमरे को सील कर दिया है. यहां पर पुलिस फोर्स की तैनाती बी गई है.

पुलिस को नहीं मिला मुकेश चंद्राकर का मोबाइल: बीजापुर पुलिस की एसआईटी टीम को पत्रकार मुकेश चंद्राकर का मोबाइल नहीं मिला है. बुधवार को एसआईटी ने मुकेश चंद्राकर के मोबाइल की तलाश की. जिस सेप्टिक टैंक से मुकेश चंद्राकर की लाश मिली है. उस टैंक के ऊपरी पलस्तर और स्लैब को पुलिस ने तुड़वाया. उसके बाद टैंक की सफाई कराई. जिससे मोबाइल की तलाश पूरी हो सके. सफाई के बाद भी पुलिस को मुकेश चंद्राकर का मोबाइल नहीं मिला है.

error: Content is protected !!