April 1, 2025

CG : पुलिस की कार्रवाई; भोरमदेव महोत्सव में हंगामा करने वाले दो गिरफ्तार, अन्य उपद्रवियों की तलाश जारी

KWD
FacebookTwitterWhatsappInstagram

कवर्धा। छत्तीसगढ़ की कवर्धा पुलिस ने भोरमदेव महोत्सव में हंगामा और कुर्सियां तोड़ने वालों पर कार्रवाई की है। मामले में दो उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ड्रोन कैमरे, सोशल मीडिया और पुलिस नेटवर्क से उपद्रवियों को ढूंढ रही है। भोरमदेव महोत्सव के पहले दिन हंसराज रघुवंशी के कार्यक्रम हंगामा हुआ था। इस दौरान उपद्रवियों ने सैंकड़ों कुर्सियां तोड़ दी थी।

कुछ उपद्रवियों का कुर्सी चोरी कर ले जाते हुए भी वीडियो भी वायरल हुई थी। जिसके बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी उपद्रवियों पर कार्रवाई करने की बात कही थी।

क्या है पूरा मामला

भोरमदेव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी के बीच दर्शकों की भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया था। भजन गायक हंसराज रघुवंशी के गायन के दौरान भीड़ ने 2 हजार से अधिक कुर्सियां तोड़े। सामने आने के लिए बेकाबू भीड़ ने जमकर हंगामा किया था। जिसके बाद कार्यक्रम को बंद कराने की नौबत आ गई थी।

भीड़ ने सैकड़ों कुर्सियां तोड़ी

दो दिवसीय महोत्सव का गुरुवार को समापन हुआ। कार्यक्रम में दर्शक दीर्घा के लिए 8 हजार कुर्सियां लगाया गया था। वहीं हंगामे के बाद कलेक्टर मंच के कोने में मायूस बैठे दिखे। गायक हंसराज की प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम को बंद करना पड़ा। वहीं भीड़ को संभालने में शासन प्रशासन के पसीने छूट गए।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version