March 31, 2025

ड्रोन की मदद से नशा तस्करों के ठिकानों पर रेड, पुलिस और एक्साइज ने 21 लाख की कच्ची शराब की जब्त

KHARGON

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पुलिस और आबकारी विभाग के 150 कर्मचारियों का अधिकारियों ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दोनों के संयुक्त दल ने ड्रोन कैमरों का उपयोग कर 21 लाख रुपए की कच्ची शराब और संसाधन जब्त किए हैं।

खरगोन के एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि बुधवार को पुलिस और आबकारी विभाग के करीब डेढ़ सौ अधिकारियों और कर्मचारियों ने दबिश दी। यह दबिश कसरावद थाना क्षेत्र के भीलगांव और मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के सोमा खेड़ी में दी गई। इस दौरान 6 ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया गया।

ड्रोन की मदद से की रेड
पुलिस और आबकारी विभाग ने ड्रोन की मदद से खेतों और तालाब के किनारे घास में छुपाए गए ड्रम चिन्हित किया। एसपी ने बताया कि ड्रोन कैमरों की मदद से ऑपरेशन में काफी आसानी हो गई। उन्होंने बताया कि सोमा खेड़ी में कच्ची शराब और 9600 लीटर महुआ लहान बरामद हुआ। इसी तरह भील गांव में भी कच्ची शराब और 7100 लीटर महुआ लहान और अवैध शराब बनाने के संसाधन जब्त किए गए।

हजारों लीटर कच्ची शराब हुई बरामद
एसपी ने बताया कि पूरी कार्रवाई में करीब 21 लाख रुपए के 935 लीटर अवैध शराब और 16700 लीटर महुआ लहान को जब्त कर मौके पर नष्ट किया गया। इसके साथ ही भारी संख्या में शराब बनाने के संसाधन जब्त किए गए हैं। पुलिस और आबकारी विभाग ने 25 प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

पुलिस और आबकारी पर हो चुके हैं अटैक
आपको बता दें कि दोनों अतिसंवेदनशील गावों में पूर्व में भी आबकारी दल और पुलिस बल पर आदतन अपराधियों ने हमले किए हैं। घटनारओं से सबक लेते हुए आबकारी पुलिस और राजस्व विभाग के लगभग 150 अधिकारी कर्मचारी ने ड्रोन कैमरों की मदद से स्थिति का जायजा लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

error: Content is protected !!