January 9, 2025

खुड़मुड़ा हत्याकांड : राजधानी के जमीन दलालों पर संदेह, चार हिरासत में

KHUDMUDA-AAA

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे खुड़मुड़ा (अमलेश्वर)  गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या और 11 साल के बच्चे पर जानलेवा हमले की पुलिस जांच जारी है, लेकिन आरोपी आज तीसरे दिन भी पकड़ से बाहर हैं। दूसरी तरफ, पुलिस रायपुर के जमीनकारोबार से जुड़े 4 संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ में लगी है। एक दिन पहले मेहमान बनकर घर आए व्यक्ति पर भी पुलिस को शक है। उनका मानना है कि आरोपी जल्द पकड़ लिए जाएंगे। 

खुड़मुड़ा में सब्जी-भाजी कारोबार में लगे सोनकर परिवार के मुखिया बालाराम सोनकर, उसकी पत्नी और बेटा-बहू की सोमवार देर रात हत्या कर दी गई। घायल बच्चे का अंबेडकर अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस बैजनाथपारा रायपुर से एक जमीन दलाल समेत चार संदेहियों को हिरासत में लेकर जांच में लगी है। रायपुर के एक संदेही की राजनीतिक पकड़ भी अच्छी बताई जा रही है और पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ में लगी है। अमलेश्वर पुलिस का कहना है कि पुलिस की चार टीम घटना की जांच में लगी है और आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। 

खुड़मुड़ा हत्याकांड को लेकर पुलिस का फोकस पारिवारिक पूछताछ के बाद अब रियल स्टेट कारोबारियों पर पर है, जो उन्हें जमीन बेचने के लिए मजबूर कर रहे थे। बालाराम की जमीन आसपास कुछ बड़ी कालोनियां विकसित हो रही है, इसलिए पुलिस का उन पर शक गहराता जा रहा है। पुलिस, जमीन खरीदी-बिक्री और इस परिवार से मिलने-जुलने वाले पांच दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसमें से एक संदेही पर शक ज्यादा गहराने लगा है। हालांकि, पुलिस इसके बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं बता रही है। 

अमलेश्वर पुलिस के मुताबिक रोहित सोनकर के घायल पुत्र दुर्गेश(11) को पूछताछ के लिए कल घर लाया गया था। उसने बताया कि पापा, दादी के पास गए थे, लेकिन लौटकर नहीं आए। तब उसकी मां ने उसे भेजा कि जाकर देख पापा अभी तक क्यों नहीं आए। वहां वह दादा बालाराम सोनकर के मकान तक आया। जहां एक व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया और दीवार पर उसका सिर टकरा दिया। जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद नहीं पता क्या हुआ। दुर्गेश अभी भी सदमें में है और ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहा है। 

सोनकर परिवार के मुखिया बालाराम सोनकर, उसकी पत्नी दुलारी बाई सोनकर, बेटा रोहित सोनकर और बहू कीर्तिन सोनकर का अंतिम संस्कार करने के बाद बाकी सामाजिक कार्यक्रम जारी है। ऐसे में पुलिस, फिलहाल परिवार के लोगों से पूछताछ नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि आजकल में शोक कार्यक्रम निपटने के बाद परिवार से जुड़े एक-दो और संदेहियों से कड़ाई से पूछताछ होगी। पुलिस, एक आरोपी के पास तक पहुंच चुकी है।
 
रोहित की दो पुत्री और एक दूधमुंहा बच्चा उसके बड़े भाई सोमनाथ के घर पर है। पुलिस ने उसे भी बाड़ी में बुलवाया था। सोमनाथ की पत्नी और पुत्र संजय उन्हें लेकर आए थे। रोहित की 8 साल की पुत्री से पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन उससे कोई सुराग नहीं मिल पाया।   

error: Content is protected !!