April 25, 2024

खुड़मुड़ा हत्याकांड : जांच के लिए भोपाल से फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ डीके सतपथी पहुंचे घटनास्थल

दुर्ग। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे अमलेश्वर थाना क्षेत्र के खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या के मामले में 8 दिनों बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है।  अब फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ डीके सतपथी भोपाल से दुर्ग के खुड़मुड़ा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने चश्मदीद गवाह 11 साल के दुर्गेश सोनकर से पूरे मामले की फिर से जानकारी ली। 

इस हत्याकांड में एक से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है. इस हत्याकांड और बयानों के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि वारदात को अंजाम देने वाले मृतकों के परिचित हैं।  जांच जमीन विवाद या अवैध संबंध के एंगल से भी की जा रही है।  घटना करीब तड़के 3:30 से 4 बजे के बीच की है, जब हमेशा की तरह दुलारी बाई सोनकर सब्जी बेचने रायपुर शास्त्री बाजार गई थी। 

लेकिन घटना वाले दिन बाजार जाने में लेट होने पर कीर्तिन ने अपने पति रोहित सोनकर को देखने के लिए बेटे दुर्गेश को भेजा, लेकिन बेटे के नहीं आने पर वो खुद देखने गई।  आरोपियों ने कीर्तिन सोनकर के सिर पर सिलबट्टे से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।  पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतक बालाराम, दुलारी बाई, रोहित सोनकर के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है।  तीनों के शव को हत्या कर पानी की टंकी में फेंक दिया गया था. शव को उठाने के लिए एक से अधिक लोगों की जरूरत पड़ी. पूरे मामले की जांच फिलहाल जारी है। 

डॉ डीके सतपथी इससे पहले प्रदेश के दो अन्य अनसुलझे मामलों की जांच कर चुके हैं. जून 2017 में वे चर्चित छानपैरी हत्याकांड की जांच के लिए आए थे. वर्तमान नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के माता-पिता पर हुए हमले की जांच के लिए भी वे पहुंचे थे. वहीं खम्हरिया वीआईपी स्टेट कॉलोनी में भी भीमा मंडावी की बेटी मोना मंडावी की संदिग्ध मौत के मामले में उन्हें फॉरेंसिक एक्सपर्ट के रूप में बुलाया गया था. राज्य पुलिस अक्सर अनसुलझे मामलों में डॉक्टर सतपथी की मदद लेती है. 

error: Content is protected !!