November 16, 2024

अगवा शिवांश सकुशल बरामद : रायगढ़ पुलिस ने अपहर्ताओं के मंसूबों पर फेरा पानी; CM, DGP ने थपथपाई पीठ

रायगढ़।   छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस के शिवांश अपहरण मामले को महज़ सात घंटे में ही सुलझा कर आज एक बड़ी सफलता हासिल की है । काम से निकाले जाने के खुन्नस और शीघ्र लखपति बनने के इरादे से जांजगीर बाराद्वार निवासी खिलावन महंत ने खरसिया क्षेत्र के व्यापारी के 6 वर्षीय पुत्र शिवांश अग्रवाल का अपने साथियों के साथ मिलकर अगवा कर लिया।  अपने षड्यंत्र अनुसार अगवा बालक को झारखंड के पेशेवर गिरोह को सुपुर्द करने के लिये उनके सम्पर्क में थे।  उनकी आगे की प्लालिंग अपहृत बालक के परिजनों से 25 लाख रुपए फिरौती की डिमांड करने की थी।  अपहर्ताओं के मंसूबो पर पानी फेरते हुए रायगढ़ पुलिस ने झारखंड पुलिस की मदद से घटना की सूचना के महज 7 घंटे के भीतर “ऑपरेशन शिवांश” चलाकर  आरोपियों के कब्जे से बालक की सकुशल बरामदगी की गई है ।

अपहृत बालक को मिडिया सामने लाते हुए पुलिस ने बताया की कल दिनांक 20.02.2021 के शाम-रात पुलिस चौकी खरसिया में व्यवसायी रमेश कुमार अग्रवाल  ( उम्र 64 वर्ष) निवासी छपरीगंज खरसिया से उनके घर में रसोईया का काम करने वाले निखिल महंत उर्फ खिलावन पिता एतवारी महंत 28 साल निवासी सरवानी बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा द्वारा उसके 06 वर्षीय पोते शिवांश अग्रवाल पिता राहुल अग्रवाल को बिना बताये मोटर सायकल में बिठाकर कहीं ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया ।  रिपोर्टकर्ता ने बताया कि निखिल महंत को कुक के काम पर रखे थे, आवश्यकता नहीं होने पर दिनांक 18.02.2021 को उसका बाकी रूपया पैसा दिये तो वह चला गया था । दिनांक 20.02.2021  को निखिल महंत इनके घर आया और मोबाईल चार्जर उपर कमरा में छूट गया है कहकर उपर कमरे में गया और नीचे आकर शिवांश को बुलाकर चलो चिप्स दुंगा कहकर शाम करीब 5:30 बजे अपने साथ मोटर सायकिल में  बिठाकर ले गया।  करीब 7:30 बजे तक वापस नहीं आने पर बालक की तलाश की  गई और अनहोनी का अंदेशा भांप कर पुलिस चौकी खरसिया में सूचना दिये । खरसिया पुलिस ने संदेही निखिल महंत पर अप.क्र.104/2021 धारा 364-ए भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

इसके बाद रायगढ़ एसपी और बिलासपुर आईजी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रात में ही खरसिया पहुँच गए।  वहां से योजनाबद्ध तरीके से बच्चे को सकुशल बरामद करने का अभियान प्रारम्भ किया गया। 

error: Content is protected !!