January 10, 2025

कोंडागांव : नक्सलियों ने की उप सरपंच की हत्या, आगजनी और उत्पात भी

mardapal-konda

कोंडागांव।  बयानार थाना इलाके में बड़ी नक्सल घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक पेरमापाल गांव के उप सरपंच को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है. घटना 23 जनवरी के देर शाम की बताई जा रही है. घटना पेरमापाल जत्तापारा में उप सरपंच के घर के पास की है. परिजनों ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी को दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

परिजनों ने पुलिस को बताया है कि 70 साल के वृद्ध बज्जाराम कोर्राम की हत्या नक्सलियों ने की है. 23 जनवरी की रात करीब 7 से 8 के बीच काली वर्दी में मुंह ढके हुए 16 से 17 नक्सली पहुंचे थे. सभी ने मिलकर बज्जाराम कोर्राम का रस्सी से गला घोट दिया. घटना को घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है.

मर्दापाल थाना इलाके के खड़पड़ी आदवाल क्षेत्र में नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जांच फिलहाल जारी है. घटना की जानकारी वन विभाग की ओर से दी गई है. वन विभाग के अनुसार इलाके में कूप कटाई का काम चल रहा था. इस दौरान 10 लकड़ी चट्टों को आग लगा देने का मामला सामने आया है. अति संवेदनशील और धुर नक्सल इलाका होने के कारण इसे नक्सली घटना की तरह देखा जा रहा है. फिलहाल अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है.  

error: Content is protected !!