January 9, 2025

कोंडागांव : कब्र से निकाली गई युवती की लाश, गैंगरेप के बाद दी थी जान, पिता ने भी की थी सुसाइड की कोशिश

konda

कोंडागांव ।  जिले के धनोरा थाना क्षेत्र में दो महीने पहले गैंगरेप के बाद आत्महत्या करने वाली युवती का शव कब्र से निकाला गया है।  कांकेर से पहुंची फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है और शव को बिसरा लैब भेजा जा रहा है।  रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।  पुलिस पीड़ित परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। 

आरोप है कि 7 लोगों ने आदिवासी युवती को पहले शादी वाले घर से किडनैप किया, फिर उसके साथ गैंगरेप किया।  घटना के दो दिन बाद पीड़ित युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।  दो महीने बाद भी केस दर्ज न होने से दुखी पीड़िता के पिता ने जान देने की कोशिश की थी।  खबर सामने आने के बाद कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल धनोरा थाना पहुंच कर मामले को संज्ञान में लिया गया और घटनास्थल पहुंच कर कार्रवाई शुरू की. कांकेर डीआईजी संजीव शुक्ला ने धनोरा थाना पहुंच कर ली घटना की जानकारी ली है। 

पुलिस की टीम को घटनास्थल (ग्राम छोटे ओड़ागांव) भेज कर पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। 

तहसीलदार की उपस्थिति में कब्र से निकाला गया शव

केशकाल एसडीओपी अमित पटेल ने बताया कि, मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस और प्रशासन ने फरसगांव तहसीलदार उसैनी मानकर की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला गया.

धनोरा पुलिस परिवार के सदस्यों से कर रही है पूछताछ

शव को परीक्षण हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा में रखा गया है. धनोरा थाने में परिवार के सदस्यों से पूछताछ जारी हुई लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.

error: Content is protected !!