April 27, 2024

कोरबा : नाबालिग बेटी से दुष्कर्म की खबर से सदमे में गई पिता की जान, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा पुलिस ने नाबालिग के साथ सिलसिलेवार तरीके से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के आरोप में एक विवाहित युवक को गिरफ्तार किया है।  पीड़ित नाबालिग के मुताबिक आरोपी उसे बहला फुसलाकर अक्सर सुनसान खेतों की ओर ले जाया करता था और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता था।  आरोपी ने कई बार घर पर भी सूनेपन का फायदा उठाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था।  नाबालिग के साथ हुए इस अनाचार का खुलासा उस समय हुआ जब वह गर्भवती हो गई।  फिलहाल पीड़िता कोरबा के बाल कल्याण समिति की अभिरक्षा में है।  चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज जारी है।  बयान व शिनाख्त के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 


पीड़िता एक मजदूर परिवार से है।  तीन भाई बहन व अपने पिता के साथ वह कटघोरा थाना क्षेत्र में निवास करती है।  दो साल पहले उसकी मां का निधन हो चुका है।  पिता व भाई रोजी मजदूरी करते है जबकि नाबालिग खुद घरों में झाड़ू-पोछा कर जीवन यापन कर रही थी।  इस पूरे मामले का खुलासा करीब एक माह पहले उस समय हुआ, जब उसकी तबियत एकाएक बिगड़ने लगी।  उसके पिता ने जब बेटी से कड़ाई से पूछताछ की तब मालूम हुआ कि वह पांच माह की गर्भवती है।  महज 16 वर्षीय बेटी के गर्भवती होने की बात सुनकर पिता सदमें में आ गए और उनकी मौत हो गई। 
इस पूरे मामले में कोरबा बाल कल्याण समिति की प्रमुख मधु पांडेय ने संवेदनशीलता दिखाते हुए थाना प्रभारी से चर्चा की और पीड़ित नाबालिग की तुरंत काउंसलिंग कराई गई. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ और आरोपी का नाम भी उजागर हुआ।  जिसके बाद आरोपी को उसके घर से दबोच लिया गया. कड़ाई से हुई पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया। 


बाल कल्याण समिति की प्रमुख मधु पांडेय ने बताया है कि बच्ची का इलाज जारी है. चिकित्सकों की सलाह के बाद आगे फैसला लिया जाएगा. उनका मानना है कि उनकी पहली प्राथमिकता बच्ची को सुरक्षित रखना ही है. इसके लिए वह डॉक्टर्स से सतत सम्पर्क में है. चूंकि बच्ची के पेरेंट्स का निधन हो चुका है , लिहाजा वह आगे उनके देखरेख की समुचित व्यवस्था करेंगी। 

error: Content is protected !!