December 27, 2024

कोरिया : क्वॉरेंटाइन सेंटर से निकलकर की नानी की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

karia-qua

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिलें में एक ह्त्या की जांच कर रही पुलिस के हाथ पाँव उस समय फूल गए जब डॉग अमरपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाकर रुक गया। दरअसल इसी क्वॉरेंटाइन सेंटर के एक युवक ने अपने दूसरे साथी के सहयोग से देर रात बैकुंठपुर सुरमी चौक पर होटल संचालन करने वाली महिला की ह्त्या कर दी थी। मृतिका आरोपी की रिश्ते में नानी लगती हैं।  फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 


जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर सुरमी चौक पर होटल का संचालन करने वाली महिला की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की, जिसके बाद मृतिका के नाती और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतिका का नाती और उसका दोस्त दोनों नशे के आदी थे और 4 जून की रात वे अपनी नानी के होटल में पैसे चुराने की नीयत से पहुंचे थे। 

वहीं दुकान में कुछ आवाज सुनकर होटल संचालिका की नींद खुल गई, जिसके बाद दोनों ने महिला का मुंह और नाक दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में भारी लापरवाही सामने आई है कि दोनों आरोपी अमरपुर ग्राम पंचायत के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे। क्वॉरेंटाइन सेंटर से रात में निकलकर दोनों ने वारदात को अंजाम दिया था। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर की देखरेख करने वाले लोगों ने दोनों को बाहर कैसे निकलने दिया। 


वहीं होटल में लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने डॉग स्कॉयड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से मामले की जांच की। जांच के दौरान डॉग अमरपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाकर रुक गया। इस दौरान वहां रह रहे एक युवक ने बताया कि यहां के 2 युवक 4 जून की रात को निकलकर कहीं गए थे और देर रात तक नहीं लौटे थे, जिसके बाद पुलिस की शक की सुई दोनों पर घूम रही थी। इन युवकों में मृतिका का नाती भी था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। 

error: Content is protected !!