November 24, 2024

महंगा हुआ तो लूट लिए लाखों रुपए के टमाटर, नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लूट का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जी हां, चौकाने वाला ही हैं … दरअसल यहां लुटेरों ने टमाटर से भरा एक वाहन लूट लिया।  आपको बता दें कि बाजार में इन दिनों टमाटर की कीमत आसमान छू रही है।  ऐसे में टमाटर भरा वाहन लूट की खबर को लेकर सर्वत्र चर्चा हो रही है। 

यूँ तो घटना बीते रविवार की हैं। जब बिलासपुर से अंबिकापुर  जा रहे एक पिकअप वाहन में तीन लाख रुपए के टमाटर लोड थे, जिसे केतकी खदान के पास दो युवकों ने लूट लिया और पिकअप सहित लेकर फरार हो गए।  मामले की जानकारी पुलिस थाने में दी गई।  सूरजपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग है। पुलिस ने लूटी पिकअप एवं उसमें लोड 60 कैरेट टमाटर व 32 बोरी लहसुन कुल कीमत सात लाख 88 हजार रुपये बरामद किया गया। 

पिकअप के ड्राइवर मटुकधारी ने बताया कि केतकी के पास दो युवकों को आपस में लड़ता देख वो रुक गया।  रुकने के बाद दोनो युवकों ने उससे मारपीट की और पिकअप लेकर फरार हो गए।  ड्राइवर ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।  कोरोना और लाकडाउन के दौर में सूरजपुर जिले मे टमाटर का रेट 90 से 100 रुपए प्रति किलो चल रहा है।  इसके चलते ही लूट की वारदात को अंजाम देना बताया जा रहा है। 

सूरजपुर के एडिशनल एसपी हरीश राठौर ने बताया कि पुलिस को देर रात ही जब इस घटना की जानकारी मिली तो तत्काल पेट्रोलिंग टीम ने घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक आरोपी नाबालिग है।  फिलहाल पुलिस ने टमाटर लोड पिकअप बरामद कर लिया।  आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।  लॉकडाउन में लाेगों को सतर्क रहने भी कहा गया है। 

error: Content is protected !!