April 27, 2024

मौत की छलांग : शराब के नशे में 150 फीट के टावर पर चढ़ा युवक, उतारने के लिए दोस्त चढ़ा तो कूद कर जान दे दी

जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के पामगढ़ में एक युवक, मोबाइल टॉवर से शराब के नशे में कूद गया। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक का नाम प्रकाश रात्रे उर्फ पप्पू था। बताया जा रहा है कि वह कर्ज से परेशान था, जिसके बाद आज शाम के वक्त मोबाइल टॉवर में सबसे अधिक ऊंचाई पर शराब के नशे में चढ़ गया था।

शराब के नशे में पामगढ़ का एक युवक प्रकाश बुधवार को अपने घर के पास मोबाइल टावर के ऊपर चढ़ गया। वहां काफी देर तक अजीब हरकतें करता रहा। उसको उतारने के लिए उसका दोस्त श्रीपाल भी टावर पर चढ़ा। वह बमुश्किल पांच फिट की दूरी पर रह गया था, तभी प्रकाश ने टॉवर से छलांग लगा दी। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पामगढ़ के पुरानी बस्ती में प्रकाश उर्फ पप्पू (22 वर्ष) रहता था। उसके घर के पास ही मोबाइल का टॉवर लगा हुआ है। दोपहर 2:30 बजे वह शराब के नशे में उसी मोबाइल टावर पर चढ़ गया।

आसपास के लोगों ने उसके परिजनों और स्थानीय थाने को इसकी जानकारी दी। परिजन के साथ थाना प्रभारी केपी टंडन भी दलबल सहित मौके पर पहुंचे। वह डेढ़ सौ फीट ऊपर टावर पर चढ़कर कभी कूदने की बात कहता तो कभी पैसे की बात करने लगता। वह किसी महिला का नाम लेकर चिल्लाने लगा था।

यहां काफी देर तक परिजन और पुलिस उसे उतारने के लिए प्रयास कर रहे थे। इस बीच परिजन उसे उतारने मोबाइल टावर पर चढ़ भी रहे थे, लेकिन युवक ऊंचाई से कूद गया और नीचे गिरने के बाद उसे पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

error: Content is protected !!