शराब की तस्करी : IG ऑफिस में तैनात CRPF जवान सहित 3 गिरफ्तार, 9 लाख की शराब बरामद
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आबकारी विभाग ने शनिवार को शराब तस्करों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। पुलिस ने 3 लोगों को शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में CRPF जवान भी शामिल है। अलग-अलग की गई कार्रवाइयों में टीम ने 9 लाख रुपए की महंगी और ब्रांडेड शराब बरामद की है। आरोपी पंजाब और मध्य प्रदेश से शराब लाकर बेचते थे। कार्रवाई नेहरू नगर और मस्तुरी क्षेत्र में की गई है। इस कार्यवाई से तस्करों में हड़कंप व्याप्त हैं।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर की ओर से अवैध शराब लेकर एक गाड़ी के आने की सूचना मिली थी। इस पर आबकारी विभाग ने घेराबंदी की। इस दौरान एक सेंट्रो कार आती दिखाई दी तो उसे रुकवाया गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 3 पेटी विदेशी ब्रांड की शराब को बरामद हुई। उसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। कार CRPF जवान गणेश जैन चला रहा था।
एक दिन पहले आबकारी विभाग ने एक आरोपी मुकेश पांडेय को पकड़ा था। उससे पूछताछ में नेहरू नगर क्षेत्र में रहने वाले मनोज खन्ना से लेने की बात सामने आई। इस पर टीम ने मुकेश खन्ना को गिरफ्तार किया। उसके पास से 2.27 लाख रुपए से ज्यादा की विदेशी ब्रांड की शराब बोतलें बरामद हुईं। मनोज से पूछताछ हो रही थी। इसी दौरान उसके मोबाइल पर कॉल आया। उसी से तस्करी के तार जुड़े।
आरोपी मनोज की मोबाइल पर लगातार रायपुर से फोन आ रहा था। उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि कॉल करने वाला CRPF जवान गणेश जैन है। वह ही शराब की तस्करी को हैंडिल करता है। इस पर आबकारी विभाग ने 5 टीमें बनाई और रायपुर से आने वाली खेप को ट्रेस किया। आबकारी उपायुक्त नीतू ठाकुर ने बताया कि CRPF जवान अपनी ID के दम पर डराकर तस्करी कर रहा था।