April 2, 2025

लॉकडाउन : देर रात जब इस कैफे में पिलाया जा रहा था हुक्का…तभी पहुँच गई पुलिस ….28 पकड़ाए

hukka
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉक डाउन में भी हुक्का बार गुलजार हैं। तथाकथित सभ्रांत युवााओं में लग्जरी लाइफ जीने का ऐसा सुरूर छाया हुआ है कि वे कोरोना काल में बिना परवाह किए हुक्का पीते नजर आ रहे है। राजधानी में देर रात पुलिस ने ऐसे ही 28 रईसजादों को हुक्का पीते रंगे हाथों पकड़ा है। 


दरअसल थाना सिविल लाइन पुलिस को मुखबीर से  सूचना मिली थी कि ब्लू स्काई  कैफ़े में हुक्का पिलाया जा रहा है। मुखबीर से मिली सूचना के बाद सिविल लाइन पुलिस ने देर रात रेड कार्रवाई करते हुए मौके से 28 लड़कों को हुक्का पीते पकड़ा है। मौके से पुलिस ने हुक्का, सिगरेट सहित कई अन्य सामग्री भी जब्त की है। पकड़े गए सभी युवक राजधानी के अच्छे परिवारों से है। पकड़े गए युवकों के खिलाफ पुलिस ने धारा 269, 270 के साथ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। 
पुलिस के मुताबिक ब्लू स्काई कैफे में चोरी छुपे हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो यहां पर दो दर्जन से अधिक लड़के हुक्का पी रहे थे। सभी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में कार्रवाई की गई है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version