December 24, 2024

45 लाख की लूट : ATM में कैश डालने के दौरान हुई वारदात, अपराधियों ने गार्ड को मारी गोली

sbi-atm-e16

सुपौल। सुपौल के जदिया में एसबीआई के एटीएम में रुपया डालने के दौरान एसआईएस के सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारकर 45 लाख रुपये की लूट हुई है, जिसमें एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड संजय कामत की मौत हो गयी है.


जदिया बाजार में कुमराखंड जाने वाली सङक पर बनी एसबीआई के एटीएम में रुपया डालने के दौरान घटना घटी है .बताया जा रहा है कि दो अपराधियों ने हथियार के बल पर एसआईएस सिक्योरिटी से 45 लाख रुपए से भरा सूटकेश लेकर फरार हो गये.


इस बाबत एसआईएस केस वैन के मैनेजर मनीष कुमार सिंह ने बताया कि एसबीआई की जदिया एटीएम में जैसे ही ये लोग रुपये से भरा सूटकेश लेकर बाहर निकले .इस दौरान एक गार्ड बाहर उनके साथ था तो दुसरा गाडी के पास था. पहले से घात लगाये दो अपराधियों ने गार्ड संजय कामत को गाली मार दी औऱ रुपए से भरा सूटकेश लेकर फरार हो गए.


घटना के तुरंत बाद गार्ड को लेकर ये लोग सीधे त्रिवेणीगंज अस्पताल पहुँचे, मगर रास्ते में हीं गार्ड संजय कामत की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद एसपी मामलें की जांच के लिए घटना स्थल पर पहुँचे है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!