December 22, 2024

रायगढ़ में लूट : अज्ञात लूटेरों ने बैंक के कैशियर को पीठ में मारी गोली…और लूट लिया पैसों से भरा बैग!!

robbers_gun_fire

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बार फिर से अपराधियों ने एक नए वारदात को अंजाम दिया हैं। जिले के धरमजयगढ़ तहसील क्षेत्र कापू थाना अंतर्गत खम्हार ग्रामीण बैंक के कैशियर को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर लाखों रुपये लूट लिए।

 जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ सीएमपीआईडी कालोनी के रहने वाले विनोद कुमार लकड़ा खम्हार में ग्रामीण बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत हैं। सुबह लगभग 10:15 में धरमजयगढ़ से खम्हार डियूटी जाते वक्त मिरिगुड़ा के करीब अज्ञात बाइक सवारों ने बैंककर्मी विनोद लकड़ा को लूट के इरादे से पीट पर गोली चलाई। जिसे इलाज के लिए धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में प्रारंभिक जांच करने के पश्चात रायगढ़ रिफर किया गया। पुलिस जांच में जुटी।

फिलहाल लूट की रकम के बारे में अब तक पुलिस को स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक बैंक कर्मी के बैग में बैंक से जुड़े कई महत्त्वपूर्ण दस्तावेज थे, जिन्हें आरोपित लेकर फरार हो गए। वारदात की भनक लगते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा मौके के लिए डाग स्क्वायड साइबर टीम के साथ निकल गए है। इसके अलावा क्षेत्र से बाहर निकलने वाले इलाके के सर्चिंग व नाकेबंदी कर दिया गया है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!