November 17, 2024

महादेव ऑनलाइन सट्‌टा एप : ED कई बड़े सफेदपोश की गिरफ्तारी की तैयारी में!, आरोपी संचालकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महादेव ऑनलाइन सट्‌टा एप का दायरा सिमटने के बजाये बढ़ता ही जा रहा हैं। सूबे की पुलिस लगातार कार्यवाई कर रही थी इसी बीच इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की इंट्री होने से मामले की जांच की दिशा ही बदल गई हैं। मुख्य आरोपियों तक आज भी पुलिस और ED दोनों के ही हाथ नहीं पहुंचे हैं। आरोपी संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ कोर्ट ने मंगलवार को गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। दोनों आरोपी इस वक्त कथित रूप से विदेश में हैं। सूत्रों की माने तो ED अब इस मामले में कुछ बड़े सफेदपोशों पर हाथ डालने की तैयारी में हैं। इसमें सत्ता और विपक्ष से जुड़े दो कद्दावर नेताओं से जुड़े लिंक को वेरिफाई करने के अंतिम दौर में हैं। चर्चा है कि सक्रीय राजनीती में तगड़ी धमक रखने वाले इन नेताओं के अप्रत्यक्ष रूप से परिवारजन के माध्यम से कुछ मामलों में कुछ आरोपियों को मदद किये जाने के लिंक ED को जांच पड़ताल में मिले हैं। इस मामले में ED अब तक फूंक फूंक कर कदम रख रही हैं, लेकिन अब इस मामले में कई और बड़े सफेदपोश लोगों को गिरफ्तार करने का मन बना लिया हैं।

बता दें की रिमांड खत्म होने पर ईडी ने महादेव ऑनलाइन सट्‌टा एप के 4 आरोपियों को मंगलवार कोर्ट में पेश किया, जहां विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने सभी को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया। महादेव सट्टा एप मामले में पुलिस एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, हवाला कारोबारी बंधु अनिल, सुनील दम्मानी समेत सतीश चंद्राकर को ईडी ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सभी को 15 सितंबर तक न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया है।

रायपुर और भिलाई में छापेमारी कर किया गया था गिरफ्तार
ED ने प्रदेश के दो जिलों रायपुर और दुर्ग में छापेमारी की कार्रवाई की थी, जिसमें वकील, पुलिस, ट्रांसपोर्टर, सीए और जमीन कारोबारियों को अपने शिकंजे में लिया है। ED ने PMLA यानी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ASI चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, हवाला कारोबारी अनिल और सुनील दम्मानी को गिरफ्तार किया था। ED ने आरोपियों की 2 बार रिमांड ली थी लेकिन पुछताछ अब पूरी हो गई है। इसलिए कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ गैर जमानती वारंट
इस बीच ऑनलाइन सट्टा एप महादेव बुक के आरोपी संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ कोर्ट ने मंगलवार को गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। दोनों आरोपी इस वक्त विदेश में हैं। वारंट जारी होने के साथ ही ED उन्हें भारत लाने की तैयारी शुरू कर दी है। ED ने इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए विदेश और गृह मंत्रालय समेत झारखंड,तेलंगाना, कर्नाटका, आंध्रप्रदेश, एमपी और महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यो को भेजी जानकारी है।

बहरहाल कई और बड़े सफेदपोश लोगों को गिरफ्तार करने के बाद इस चुनावी वर्ष में छत्तीसगढ़ की राजनीती में उबाल आने के पुरे आसार दिख रहे हैं। वैसे भी इस मामले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की कार्यवाई लगातार चल रही हैं। साथ ही भाजपा और कांग्रेस नेताओं के मध्य जुबानी जंग भी तेज़ हैं।

error: Content is protected !!