April 3, 2025

महाराष्ट्र : नांदेड़ में साधु समेत दो लोगों की हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस

sadhu
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नांदेड़।  महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक आश्रम में एक साधु की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।  हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। 

जानकारी के मुताबिक बाल तपस्वी रूद्र पशुपतिनाथ की नांदेड़ के नंगथाना मठ में 23-24 मई की रात 1.30 बजे हत्या कर दी गई।  मठ में रहने वाले एक अन्य शख्स की भी हत्या किए जाने की बात सामने आई है। फिलहाल इस संबंध में पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. शुरुआती और अपुष्ट जानकारी के मुताबिक हत्या के पहले चोरी के प्रयास किए जाने के संकेत मिले हैं. पुलिस के मुताबिक साधु के सामानों की भी चोरी हुई है। 

इससे पहले विगत 16 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर जिले में ग्रामीणों के एक समूह ने चोर होने के संदेह पर तीन लोगों को कार से बाहर खींच पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी. तीनों किसी व्यक्ति की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए मुंबई से गुजरात स्थित सूरत जा रहे थे। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version