December 28, 2024

महासमुंद : कार में मिला नोटों का जखीरा, 1.13 करोड़ रूपये के साथ दो गिरफ्तार

mahasamund

महासमुंद। छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस को एक कार से नोटों का जखीरा मिला है। यह बड़ी रकम किसके हैं और कहाँ ले जाकर क्यों दिया जाना था ? इस बारे में पुलिस तहकीकात अभी जारी है। ये पूरा मामला महासमुंद के सिंघोरा बार्डर का है, जहां आज पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस को एक करोड़ रुपये से भी कही अधिक नोटों से भरी कार मिली है। 

प्रारम्भिक जांच में पुलिस को ये रकम हवाला की लग रही है, लेकिन इस बारे में पुलिस बिना जांच के कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है। जानकारी के मुताबिक जिले के सिंघोरा बार्डर पर अन्य दिनों की तरह वाहन चेकिंग चल रही थी, इसी दौरान एक कार को रोककर जवानों ने उसकी तलाशी ली, इस दौरान कार से 1 करोड़ 12 लाख 99 हजार 200 रुपए अलग-अलग गड्डियों में बंधे मिले।

कार में ड्राइवर के अलावे एक कारोबारी प्रतीक छाबड़िया भी मौजूद था। पैसे के बारे में पूछे जाने पर दोनों ने नगद के बारे में गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने रकम को जब्त कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दे दी है। जानकारी दी गयी है कि ये रकम उड़ीसा से ले जाकर रायपुर में खपाया जाना था। पुलिस इस मामले को इनकम टैक्स के हवाले कर रही है। यह रकम रायपुर किनको और क्यों डिलीवर की जानी थी इसको लेकर पुलिस की जांच आगे बढ़ रही हैं। 

error: Content is protected !!