CG : कार और ट्रक की भिड़ंत में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, क्रेन से निकाले गए शव

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में राष्ट्रीय राजमार्ग- 353 पर भीषण सड़क हादसे में कार सवार एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। कार और ट्रक की टक्कर में राजस्व विभाग में पदस्थ आरआई ताहर सिंह ठाकुर सहित उनके पूरे परिवार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा दोपहर 3:48 बजे ओंकारबंद के पास हुआ। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। शवों को निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से मृतकों और घायलों को बाहर निकाला। सभी शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा भेजा गया है। घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए महासमुंद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
इनकी हुई मौत
राजस्व निरीक्षक, ताहर सिंह ठाकुर (52)
बिन्देश्वरी ठाकुर (48)
वैभवी ठाकुर (19)
तृप्ति ठाकुर (32)
सरोजनी ठाकुर (37)
कार चालक सूरज कंसारी (30)