महासमुंद : पेंगुलिन की तस्करी करते तीन गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए है इसकी कीमत
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में वन्यजीव पेंगुलिन की तस्करी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दुर्लभ वन्यजीव की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए होना बताया जा रहा है। तस्करों ने इसे बलौदाबाजार जिले के बारनवापारा अभ्यारण्य से पकड़ा है। पेंगुलिन की उम्र तीन साल है और वजन करीब 14 किलो है। इसकी लम्बाई 40 इंच है। तीनों आरोपी इसे बारनवापारा अभ्यारण्य से पकड़कर बेचने ले जा रहे थे। बसना पुलिस ने तस्करी करते हुए पकड़ लिया।
महासमुंद के पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि तीन आरोपियो मे गोविंद बरिहा उम्र 35 वर्ष निवासी बलौदाबाजार, उत्तरा यादव उम्र 42 वर्ष बसना और कीर्ति लाल पटेल उम्र 53 वर्ष भंवरपुर निवासी हैं। आरोपियों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 09,39(1)(बी)20,50(ए,बी),51 के तहत मामला पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई के लिए वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। वन विभाग मामले की जांच करने के बाद पेंगुलिन को जंगल सफारी भेजने की तैयारी कर रहा है।