November 8, 2024

डाक्टर के घर नौकरानी ने की चोरी, इंटरनेट मीडिया पर चुराए जेवर पहनकर पोस्ट की फोटो तो पकड़ी गई

भोपाल। सोशल मिडिया पर किये गए पोस्ट भी कभी कभी पुलिस के लिए बड़े काम की होती हैं। टीटीनगर के निशांत इंन्क्लेव में रहने वाले डाक्टर के घर में काम करने वाली नौकरानी ने जेवर चुरा लिए। 10 साल से वह उनके घर पर काम कर रही थी, लेकिन 15-20 दिन पहले काम छोड़ गई थी। मंगलवार को डाक्टर की पत्नी ने पहनने के लिए अलमारी जेवर में देखे तो गायब मिले। कुछ दिन पहले ही नौकरानी के पति ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम फेसबुक पर फोटो अपलोड की थी, जिसमें वह चोरी के टाप्स पहने थी। इस पर डाक्टर ने थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक निशात भूपेन्द्र श्रीवास्तव (60) ने घर में काम करने वाली नौकरानी के खिलाफ चोरी मामला दर्ज कराया। डॉ. भूपेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि उनके घर में रहकर पिछले 10 साल से दो नौकरानी तनु और सुनंदा काम कर रही थी। दोनों शाहजनाबाद की रहने वाली हैं और रिश्ते में बहन हैं। शादी के बाद एक कोलार, जबकि दूसरी नारियलखेड़ा चली गई। इसके बाद भी वह काम करती रहीं। अचानक से 20 दिन पहले काम छोड़कर चली गई।

पति के फेसबुक पोस्‍ट से पकड़ाई
डाक्टर की पत्नी ने जेवर निकालने के लिए अलमारी खोली, तो सोने का हार, कड़े, कान के टाप्स, पैंडल गायब थे। पत्नी का ध्यान सुनंदा के पति अमित बैगी की फेसबुक प्रोफाइल पर गया, जिसमें सुनंदा उनके टाप्स पहने थी। इस पत्नी ने फिर से फेसबुक पर जाकर तस्वीर देखी, तो टाप्स की पहचान हो गई। इसके बाद डाक्टर भूपेन्द्र ने संदेह के आधार पर नौकरानी सुनंदा के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार जेवर बरामद कर लिए हैं। महिला से पूछताछ जारी है।

error: Content is protected !!