December 23, 2024

बड़ा हादसा : टैम्पो सवार 5 लोगों की ट्रक के नीचे दबकर हुई मौत

accident-3-1712023263

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने टैम्पो को टक्कर मार दी। इस हादसे में टैम्पो में सवार कई लोग ट्रक के नीचे आए गए, जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टैम्पो सवार लोग चित्रकूट दर्शन करने के लिए जा रहे थे।

घटना चित्रकूट के अमानपुर के सम्राट ढाबा के NH- 35 की है। घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है। हालांकि, अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है।

आगरा में कारोबारी की हत्या

वहीं, यूपी के आगरा में एक कारोबारी के दुकान में काम करने वाले शख्स ने कथित तौर पर उसकी पिटाई कर उसकी जान ले ली और उसकी पत्नी को घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि दुकान में काम करने वाले शख्स के साथियों ने कारोबारी की दुकान में लूटपाट भी की।

पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज कुमार राय ने बताया कि यह घटना हरिपर्वत पुलिस थाना क्षेत्र के विजय नगर कॉलोनी में कारोबारी दिलीप गुप्ता के घर हुई। उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में एक शिकायत दर्ज की गई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version