December 23, 2024

बड़ा हादसा : 32 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी; 5 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा

BUS-ACCI11

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई. यह हादसा नैनीताल के कालाढूंगी रोड पर नालनी के पास हुआ है. बस में 32 लोग सवार थे. जो कि हिसार से नैनीताल घूमने आए थे. बस के खाई में गिरते ही घटनास्थल पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हादसे में अब तक 5 यात्रियों की मौत हो चुकी है.

घटना स्थल से घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी यात्रियों की खोज के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर बचाव अभियान चला रही है. बस किन कारणों से खाई में गिरी है. अभी इसका पता नहीं चल सका है. अस्पताल में भर्ती कई घायल यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है.

चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
घटनास्थल से पता चला कि बस में 32 लोग सवार थे. जो हरियाणा के हिसार से नैनीताल घूमने आए हुए थे. जहां उनकी बस रविवार रात अनियंत्रित होकर खाई में गिर गईं. इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई है. बाकी यात्रियों का देर रात तक रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पिथौरागढ़ में बोलेरो के ऊपर गिरी चट्टान
वहीं, दूसरी ओर रविवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. पिथौरागढ़ के धारचूला-गुंजी मार्ग में एक बोलेरो के ऊपर पहाड़ की चट्टान गिर गई. इस हादसे में चालक समेत 9 लोगों के मरने की आशंका जताई गई है. हादसे की जानकारी मिलते ही एसएसबी, सेना, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शोक जताया है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version