January 10, 2025

CG : ढलाई के दौरान बड़ा हादसा, क्लब हाउस का स्ट्रक्चर गिरने से नीचे दबे 10 मजदूर…

bafna club

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग (durg) ढलाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां पर एक 27 फीट ऊंचा क्लब हाउस का स्ट्रक्चर भरभरा कर नीचे गिर गया. इससे स्ट्रक्चर के ऊपर खड़े 10 मजदूर नीचे दब गए. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया.

ऐसे हुआ हादसा
दरअसल बुधवार को दुर्ग ज़िले के शिवनाथ नदी (Shivnath River) से लगे बाफना गोल्फ क्लब में ढलाई का काम चल रहा था. सभी मजदूर इस काम में लगे हुए थे. अचानक पूरा पोर्च भर-भराकर गिर गया. देखते ही देखते 10 मजदूर इसके नीचे दब गए. अफरा-तफरी मच गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मलबे के नीचे से मजदूरों को निकाला गया. सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इनमें से कुछ मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

error: Content is protected !!