January 6, 2025

शादीशुदा प्रेमिका को भगाकर शादी की, 4 माह बाद हत्या कर दी, लाश को जंगल में दफनाया

hatya

रायपुर| सूरजपुर जिले के बिहारपुर की रहने वाली एक गर्भवती युवती की उसके प्रेमी ने चरित्र शंका पर हत्या कर दी थी। इसके बाद अपने पिता के साथ मिलकर लाश को पहाडी के नीचे जाकर दफना दिया था। इसका खुलासा घटना के 16 माह बाद अब जाकर हुआ है, जबकि मृतका की मां ने घटना के दूसरे दिन से ही आरोपी पर हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही थी और उसे पहले के थाना प्रभारी जांच की मांग करने पर कहते थे कि तुमने ही बेटी को गायब किया है।

पुलिस ने अब दफनाए हुए शव का कंकाल को बरामद किया और पिता को भी दफनाने में साथ देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ओड़गी क्षेत्र के बिहारपुर निवासी सोनी साहू 21 वर्ष व वहीं के तीरथ यादव के बीच प्रेम प्रसंग था। इस बीच 2020 में युवती की शादी यूपी के कानपुर में हुई थी। इसके बाद तीरथ उसे जबरदस्ती अपने साथ लेकर आ गया और दोनों ने जाकर 4 अगस्त 2020 को कोर्ट में शादी कर ली। इसके बाद दोनों साथ में रहने लगे, लेकिन सोनी अक्सर तीरथ को बिना बताए घर से अपने रिश्तेदारों के घर चली जाती थी। इस पर तीरथ अवैध रिश्ते का शक करने लगा।

इससे दोनों के बीच विवाद होने लगा और दो जनवरी 2021 को सोनी गांव के ही युवक खिलाड़ी खैरवार के पास झाडफूंक कराने चली गई थी, तब भी तीरथ को उसने जानकारी नहीं दी थी। जब दूसरे दिन झाडफूंक करने वाला युवक उसे उसके घर पहुंचाने आया तो इसे देखकर तीरथ भड़क गया। अवैध संबंध की आशंका पर उसके साथ घर में बेदम मारपीट की। इससे उसकी सुबह उसी दिन मौत हो गई। दिन भर लाश को घर में छिपाकर रखा था। हत्या के बाद उसने इसकी जानकारी अपने पिता राममोहन यादव को दी। दोनों रात में लाश को लेकर घर से कुछ दूर स्थित पहाड़ के पास पहुंचे। दोनों ने लाश को छिपाने के लिए गड्ढा खोदा और दफना दिया। ऐसा करने के बाद वह सुबह थाना पहुंचा, जहां उसने सोनी साहू के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस अब तक गुमसुदगी का मामला मानकर जांच कर रही थी।

error: Content is protected !!