April 10, 2025

CG : मास्टर साहब कलम नहीं बंदूक लेकर पहुंच गए स्कूल, फिर जो हुआ वो भी जान लीजिए

surajpur1111
FacebookTwitterWhatsappInstagram

सूरजपुर। टीचर शब्द सुनते ही पढ़े लिखे और अनुशासन वाले गुरुजी की तस्वीर सामने उभर आती है. पर सूरजपुर में जो गुरुजी की तस्वीर मीडिया और स्कूली बच्चों के सामने आई है उससे पूरा शिक्षक समाज दुखी है. दरअसल यहां एक शराबी शिक्षक ने नशे में चूर होकर स्कूल के बच्चों और टीचरों को घंटों डराए रखा. शिकायत के मुताबिक स्कूल आते वक्त शराबी टीचर अपने साथ बंदूक लेकर स्कूल पहुंचा. शराबी शिक्षक को बंदूक लेकर स्कूल में आते देख बच्चों के बीच खलबली मच गई. बच्चे दहशत में आ गए.

शराब शिक्षक ने स्कूल में आते ही महिला शिक्षक को धमकाना शुरु कर दिया. महिला शिक्षक कुछ कह पाती उससे पहले उसे जान से मारने की धमकी आरोपी शिक्षक देने लगा. बंदूक लेकर स्कूल पहुंचे शिक्षक का रौद्र रुप देखकर लेडी टीचर और बच्चे डर गए. शराब के नशे में आरोपी टीचर ने टेबल पर गन रख दी और वहां मौजूद लोगों से हंसी मजाक भी करने लगा. लोगों ने शराबी शिक्षक की खबर किसी तरह से प्रिंसिपल तक पहुंचाई.

जिस स्कूल में आरोपी शिक्षक बंदूक लेकर पहुंचा वो स्कूल प्रतापपुर विकासखंड के बरबसपुर का है. आरोपी शिक्षक सुनील कुमार स्कूल में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत है. स्कूलों बच्चों और शिक्षकों के मुताबिक सुनील कुमार अक्सर नशे में चूर होकर स्कूल आया करता है. वारदात वाले दिन वो बंदूक लेकर घंटों स्कूल में उपद्रव मचाता रहा. आरोपी हथियारबंद था लिहाजा किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की. बड़ी मुश्किल से वहां से उसे हटाया जा सका.

बंदूक लेकर हाई स्कूल पहुंचने की खबर मिली. जांच में खबर सही निकली. हमने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है. :राम ललित पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी, सूरजपुर

शराबी टीचर के जाते ही घटना की सूचना प्रिंसिपल ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को दिया. शिकायत में पूरी घटना का भी जिक्र प्रिंसिपल ने किया. प्रिंसिपल ने मामले में तत्काल कड़ी कार्रवाई की भी मांग की. जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद तत्काल प्रभाव से आरोपी प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है. प्रधान पाठक के बंदूक लेकर स्कूल आने की घटना से स्कूली बच्चों के परिजन भी सकते में हैं.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version