अपने ही घर के बाथरूम में नाबालिग नेशनल एथलिट ने लगा ली फांसी
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई निवासी नाबालिग नेशनल एथलिट ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। खुमेश सेल एथलेटिक्स अकादमी के 17 साल के खिलाड़ी खुमेश कुमार ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली है।
नेवई थाना प्रभारी ने बताया कि मिनीमाता नगर स्टेशन मरोदा का रहने वाला खुमेश कुमार सेल एथलेटिक्स अकादमी में पैदल चाल का खिलाड़ी था। लॉकडाउन की वजह से सभी खिलाड़ी अकादमी की जगह घर पर ही प्रैक्टिस कर रहे थे। खुमेश की मां उसी अकादमी में खाना बनाने का काम करती है और पिता बीएसपी ठेका श्रमिक हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जब पूरा परिवार शनिवार सुबह उठा तो खुमेश का शव बाथरूम में लटकता पाया। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।