November 15, 2024

हत्या या आत्महत्या : पाटन में एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध मौत से सनसनी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पाटन के बठेना गांव में पांच लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. दो लोगों की लाश फांसी के फंदे से झूलती मिली. पुलिस तफ्तीश में पता चला है कि ये दोनों शव पिता-पुत्र के हैं. इसके बाद पास के खेत में रखे पैरावट से तीन और लाशें बरामद की गई है. जिसमे एक महिला और दो लड़कियों के शव हैं. पुलिस ने बताया कि ये पांचों शव एक ही परिवार के सदस्यों के हैं. जांच में ये भी पता चला है कि पिता-पुत्र की लाश से कुछ दूरी पर महिला और उसकी दो बेटियों के शव मिले हैं. महिला और दो लड़कियों के शव अधजली अवस्था में मिले हैं. लाश घर से 50 मीटर की दूरी पर पैरावट में मिले. सूचना मिलने पर पुलिस, FSL और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि महिला और दोनों बेटियों की हत्या के बाद पिता-पुत्र ने खुदकुशी की है.

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बठेना निवासी रंगु राम, उसके पुत्र संजू गायकवाड़, पत्नी जानकी बाई, दोनों लड़की ज्योति और दुर्गा गायकवाड़ के रुप में की गई है. मृतक रंगु राम और उसका पुत्र संजू गायकवाड़ का शव फंदे से झलता हुआ पाया गया. वहीं अन्य तीन शवों को पैरावट से निकाला गया.

पैरावट से जो लाशें बरामद की गई है. वह तार से बंधी थी. अंदेशा जताया जा रहा है कि पहले पत्नी और बेटियों की हत्या की गई होगी. फिर उसे पैरावट में जलाने की कोशिश की गई होगी.उसके बाद रंगु राम ने अपने बेटे के साथ फांसी लगाकर जान दे दी होगी. पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से इसकी जांच कर रही है.

घटना की जानकारी देते हुए गांव की सरपंच साधना वर्मा ने बताया कि गांव से 2 किलोमीटर दूर गायकवाड़ परिवार रहता था. दोपहर में गांव वालों ने फंदे से झूलते बाप-बेटे की लाश देखी. वहीं पैरावट में तीन महिलाओं की अधजली लाश भी पाई गई. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. उन्होंने बताया कि रंगु राम के परिवार में 5 सदस्य थे.

error: Content is protected !!