December 23, 2024

ग्रामीणों की हत्या को लेकर नक्सलियों में आपसी रंजिश, अपने कमांडर विज्जा मोडियम को उतारा मौत के घाट

nax

बीजापुर। ग्रामीणों की हत्या को लेकर नक्सली संगठनों में फूट उजागर हुआ है. गंगालूर एरिया कमेटी के DVC विज्जा मोडियम उर्फ बदरू की हत्या की बात सामने आई है. 1अक्टूबर को ग्राम चितावर के जंगल में गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोडियम और गंगालूर एरिया कमेटी के DVC विज्जा मोडियम के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद नक्सली कमांडर DVC विज्जा मोडियम की स्थानीय नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नक्सली कमांडर की हत्या की पुष्टि है. बीजापुर पुलिस ने भी हत्या की तस्दीक की है। 

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने हत्या के बाद विज्जा का शव देर रात उसके परिजनों को सौंप दिया है. जिसका उसके गृह ग्राम मनकेली में ही अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. बता दें हाल के दिनों में नक्सलियों के एक पक्ष ने ग्रामीणों पर मुखबिरी का शक जाहिर कर उनकी हत्या कर दी थी. जिसके बाद नक्सलियो के दो गुटों में विवाद चल रहा था. दक्षिण बस्तर के अन्य क्षेत्रों में भी नक्सली संगठनों में आदिवासियों की हरकतों को लेकर नक्सल कैडर्स के बीच तनाव की स्थिति की बात भी सामने आई है.बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि नक्सली विज्जा मोडियम ने अपने कैडरों को स्थानीय आदिवासियों की हत्या के आदेश दिए थे. लेकिन कैडरों ने इसका विरोध किया और विज्जा मोडियम की गोली मारकर हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


नक्सली कमांडर DVC विज्जा मोडियम पर सरकार की ओर से 8 लाख का इनाम घोषित था. वह मनकेली का निवासी था. उस पर बीजापुर के विभिन थानों में 18 अपराध दर्ज हैं. साथ ही उस पर आम जनता और सशस्त्र बल की हत्या, लूट और अन्य अपराधों में शामिल होने का आरोप था. वह AK47 रखने वाले नक्सलियों में शामिल था. 

error: Content is protected !!