January 8, 2025

नक्सली ने बैनर बांधकर कहा, युवक गोपनीय सैनिक था इसलिए मारा

naxli-bainar

०० बैनर में जिस युवक की हत्या की बात माओवादियों ने की वह पिछले 2 साल से था लापता

रायपुर| कांकेर जिले में माओवादियों ने साप्ताहिक बाजार स्थल में बैनर बांधा है। बैनर में माओवादियों ने एक ग्रामीण को पुलिस का गोपनीय सैनिक बताकर हत्या करने की बात कही है। हालांकि पुलिस ने बैनर बरामद कर लिया है। इधर, बैनर में नीली स्याही से लिखे शब्दों को लेकर भी संदेह बना हुआ है कि बैनर नक्सलियों ने लगाया है या फिर किसी और ने। मामला दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल के बाजार में बैनर बंधा मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि बैनर में गढ़वन टोला गांव के जिस युवक सोमू उसेंडी की हत्या की बात माओवादियों ने की है वह पिछले 2 साल से लापता था। लेकिन, परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करवाई थी। बैनर में नक्सलियों की परतापुर एरिया कमेटी का जिक्र है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बैनर में 30 दिसंबर 2021 को युवक की हत्या की बात कही गई है। लेकिन, 2 महीने बीत जाने के बाद भी युवक के शव का कोई पता नहीं है। साथ ही हत्या के 2 महीने बाद बैनर बांध कर जानकारी दी गई है। अमूमन माओवादी किसी भी घटना को अंजाम देने के बाद महज 1 सप्ताह के भीतर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। इसलिए पुलिस की नजर में यह बैनर संदेह के दायरे में है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!