December 23, 2024

सीआरपीएफ कैंप पर नक्सलियों ने किया हमला, तीन जवान घायल

naxal-muthbhed

FILE PHOTO

०० सीआरपीएफ के घायल जवानों को अस्पताल में किया गया भर्ती

रायपुर| सुकमा में नक्सलियों ने सोमवार सुबह सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर दिया। नक्सलियों की ओर से की गई फायरिंग में तीन जवानों के घायल होने की सूचना है। इस कैंप को एक माह पहले ही खोला गया है। वारदात चिंतागुफा क्षेत्र में हुई है। फिलहाल बाकी जानकारी के लिए इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, एलमागुंडा में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का कैंप है। इस पर सुबह करीब 6.10 बजे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। अचानक हुए इस हमले पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से हुई फायरिंग के कुछ देर बाद नक्सली वहां से भाग निकले। हालांकि अभी इस हमले को लेकर पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। नक्सलियों की इस फायरिंग में हेड कांस्टेबल हेमंत चौधरी, कांस्टेबल बसप्पा और कांस्टेबल ललित बाघ घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी जवान सीआरपीएफ दूसरी बटालियन के बताए जा रहे हैं। गौरतलब है कि सीआरपीएफ कोबरा कैंप चिंतागुफा से करीब 12 किमी. पश्चिम दिशा और सीआरपीएफ कैंप मीनपा से करीब 5.5 किमी. दक्षिण में स्थित है। बताया जा रहा है कि यह इलाका जिले का सबसे ज्यादा नक्सल संवेदनशील है। यहां कैंप खुलने के बाद से ही नक्सलियों में बौखलाहट है। जवानों ने ज्यादातर जगहों पर अपना कब्जा कर लिया है। यहां ग्रामीणों और जवानों ने साथ मिलकर 2 दिन पहले होली मिलन समारोह मनाया था।

error: Content is protected !!