January 11, 2025

नक्सलियों ने आईईडी से किए दो सीरियल ब्लास्ट, डीआरजी के 2 जवान घायल

blast
०० नक्सलियों ने पहले से ही प्लांट किया था विस्फोटक,सर्चिंग के दौरान चपेट में आए जवान

रायपुर| नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने आईईडी से दो सीरियल ब्लास्ट किए हैं। ब्लास्ट की चपेट में आने से डीआरजी के 2 जवान घायल हो गए हैं। उनको नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों घायल जवानों की स्थित अभी सामान्य है। फिर भी बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया जाएगा। एसपी सदानंद कुमार ने घटना की पुष्टि की है। मामला जिले कुरुस्नार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों के साम्राज्यवाद विरोधी सप्ताह के अंतिम दिन 29 मार्च को डीआरजी और आईटीबीपी के जवान कोडोली और झारवाही की तरफ सर्चिंग पर निकले थे। जवानों के आने की सूचना माओवादियों को मिली। इसके बाद माओवादियों ने 2 सीरियल आईईडी प्लांट कर दिए। सुबह करीब 9 बजे सर्चिंग के दौरान एक डीआरजी जवान का पैर आईईडी पर पड़ा और जोर का धमाका हुआ। इसी बीच चंद सेकेंड में ही दूसरी आईईडी भी ब्लास्ट हो गई।दोनों आईईडी की चपेट में आने से 2 जवान सनाऊ वड्डे और रामजी पोटाई घायल हो गए। जिन्हें साथी जवानों ने मौके से निकाला और फौरन जिला अस्पताल लेकर आए, जहां दोनों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि इलाके में कुछ जवान अब भी मौजूद हैं, जो इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं। फिलहाल दोनों घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है।

error: Content is protected !!