CG : नक्सलियों ने किया ब्लास्ट; अबूझमाड़ के मोहंदी में IED ब्लास्ट, दो जवानों के घायल होने की खबर
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए एक विस्फोट की घटना सामने आई है, जिसमें दो जवानों के घायल होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अबूझमाड़ के मोहंदी इलाके में यह विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट के पीछे नक्सलियों (Narayanpur Naxal Blast) का हाथ होने का संदेह है। जिसमें ITBP (इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस) के दो जवान घायल हो गए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल एयर लिफ्ट किए जाने की खबर है. जिला अस्पताल से भी एंबुलेंस मौके पर रवाना किया गया है. नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने दो जवानों के घायल होने की पुष्टि की है.
जवानों को करेंगे एयरलिफ्ट
घायल जवानों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जल्द से जल्द एयरलिफ्ट करने (Narayanpur Naxal Blast News) की तैयारी की जा रही है ताकि उन्हें बेहतर इलाज के लिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है।
यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण पहले भी ऐसी घटनाओं का सामना करता रहा है, जिससे यहां की सुरक्षा और चुनौतीपूर्ण हो गई है। फिलहाल, स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाबल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, और इलाके की पूरी जांच की जा रही है।