CG Naxalites Encounter : तीन नक्सलियों को किया ढेर, मुठभेड़ में मिली जवानों को बड़ी सफलता
बीजापुर। Naxalite Encounter in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) से तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. पहले इस मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों कों मार गिराया था बाद में एक नक्सली को और ढेर कर दिया. जिससे मरने वाले नक्सलियों की संख्या तीन तक पहुंच गई.
नक्सलियों के खिलाफ बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर बड़ा ऑपरेशन किया जा रहा है. ये एंटी नक्सल ऑपरेशन तीन जिलों के SP की निगरानी में चलाया जा रहा है.
जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया
जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ पिड़िया के जंगलों में हुई है. जिसमें जवानों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है. एंटी नक्सल ऑपरेशन में बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के DRG, Bastar Fighters और Cobra के जवान शामिल हैं. ऑपरेशन में जाते वक्त देर रात प्रेशर IED की चपेट में आकर Bastar Fighters के दो जवान घायल हो गए थे.
बड़े अधिकारी बनाए हुए हैं ऑपरेशन पर नजर
घायल जवानों के प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट करके रायपुर रेफर किया गया था. बीजापुर के SP जितेंद्र कुमार यादव, दंतेवाड़ा के SP गौरव रॉय और सुकमा के SP किरण चव्हाण इस ऑपरेशन पर पूरी नजर बनाए हुए हैं.