April 8, 2025

नक्सलियों ने अपहरण कर जवान को उतारा मौत के घाट, सड़क पर फेंका शव

naxal11

फाइल फोटो

बीजापुर।  पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली लोगों में दहशत फैलाने के लिए लगातार किसी न किसी कायराना करतूत को अंजाम देने में लगे हुए हैं. नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सीएएफ के पायनियर प्लाटून में पदस्थ जवान की हत्या कर दी है. जवान की हत्या के बाद से ग्रामीणों में दहशत है। 

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने 5 दिन पहले जवान का अपहरण किया था. 5 दिन तक जवान का कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं शुक्रवार को जवान की हत्या कर शव को गंगालूर-बीजापुर मार्ग पर बीच सड़क पर फेंक दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने शव के पास से नक्सली पर्चा भी बरामद किया है. पर्चे पर गंगालूर एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर रही है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!