January 7, 2025

पुल निर्माण में लगे इंजीनियर का नक्सलियों ने किया अपहरण

INDIA-UNREST-MAOIST

रायपुर| बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर एक इंजीनियर का अपहरण किया है। बताया जा रहा है कि इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण का काम चल रहा है। इसी काम में एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी का इंजीनियर मजदूरों से काम करवा रहा था। इस बीच नदी पार से अचानक माओवादी पहुंचे और इंजीनियर को अगवा कर ले गए। बीजापुर जिले के एएसपी पंकज शुक्ला ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है, तस्दीक कर रहे हैं। मामला बेदरे थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, इंद्रावती नदी के दूसरे छोर में ग्रामीणों के कपड़े पहने हुए नक्सली पहले से ही इंजीनियर का इंतजार करते बैठे हुए थे। इंजीनियर अशोक पवार रोज की तरह शुक्रवार की सुबह भी पुल का काम कराने पहुंचे। इस बीच अचानक माओवादी इंजीनियर को बंदूक दिखाकर उठा ले गए। जिसके बाद मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर जवान मजदूरों से पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल इंजीनियर का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। नवंबर 2021 में नक्सलियों ने पीएमजीएसवाय के सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा और प्यून लक्ष्मण परतगिरी का अपहरण किया था। इंजीनियर प्यून को लेकर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके गोरना पहुंचे थे। जहां करोड़ों रुपए की लागत से सड़क निर्माण का काम चल रहा था। हालांकि कुछ दिनों के बाद दोनों को नक्सलियों ने रिहा कर दिया था।

error: Content is protected !!