January 9, 2025

नक्सलियों ने धारदार हथियार से की आत्मसमर्पित नक्सली की हत्या

naxli hatya

०० मृतक के सरेंडर करने की वजह से नक्सल संगठन के लीडर्स उससे थे खफा

रायपुर| बीजापुर जिले में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर चुके नक्सली की हत्या कर दी है। धारदार हथियार से गला रेता गया है साथ ही शरीर के विभिन्न अंगों पर चाकू से भी वार किया गया है। हत्या के बाद शव को जिले के एक गांव में सड़क के किनारे फेंक दिया है। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही जवान मौके पर पहुंचे हैं।

जानकारी के मुताबिक जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सरेंडर नक्सली बामन पोयाम जब नक्सल संगठन में था तो उस समय वह नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आ गया था इसलिए उसने महज तीन महीने पहले हिंसा का रास्ता छोड़ दिया और बीजापुर में पुलिस अधिकारियों के सामने आकर सरेंडर कर दिया था। बामन के सरेंडर करने की वजह से माओवाद संगठन के लीडर्स उससे खफा थे।

बताया जा रहा है कि, इसी वजह से माओवादी बामन को एक दिन पहले घर से उठाकर ले गए थे। पुलिस के साथ मिलने और संगठन के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाकर बामन की हत्या कर दी। फिर शव को आज पोंदुम में सड़क के किनारे फेंक दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद जवान मौके पर पहुंचे। जिन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!