January 8, 2025

पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की 2 ग्रामीणों की हत्या

naxal11

फाइल फोटो

बीजापुर।  छत्तीसगढ़ के बीजापुर में  नक्सलियों ने फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने गंगालूर थाने से दो ग्रामीणों अगवा कर उनकी हत्या कर दी है. गांववालों पर मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने उनकी जान ली और शव सड़क पर फेंक दिया. घटना के बाद से इलाके में दहशत है.

गंगालूर थाना क्षेत्र के सन्नू उइका और सुनील बोडडु को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था. गुरुवार को दोनों की हत्या कर नक्सलियों ने शव रोड पर फेंक दिया. दोनों युवा कमकानार के रहने वाले हैं. पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है. नक्सली लगातार आमजनों को मौत के घाट उतार रहे हैं. कहीं ग्रामीणों की पुलिस मुखबिरी के नाम पर हत्या तो कहीं रोड बनाने पर ठेकेदारों की हत्या की जा रही है

error: Content is protected !!