January 10, 2025

नक्सलियों ने की युवक की धारदार हथियार से हत्या

naxal-hatya

०० ग्रामीणों की वेशभूषा में घुसे घर में, बाहर खींचा और धारदार हथियार से सीने में किया वार

रायपुर| बीजापुर जिले में माओवादियों ने होलिका दहन की रात एक युवक की हत्या कर दी है।युवक को उसके घर के बाहर ही धारदार हथियार से वार कर मारा गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादी जंगल की तरफ ही लौट गए। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मामला जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, भोपालपटनम ब्लॉक के नक्सल प्रभावित गांव अंगमपल्लीगुड़ा के रहने वाले यालम शंकर की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि करीब 4 से 5 की संख्या में ग्रामीण वेशभूषा में नक्सली पहुंचे थे। उन्होंने शंकर को पहले घर से बाहर निकाला फिर सीने में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version