November 2, 2024

नक्सलियों ने गांव के रास्ते में लगाए थे 7-7 किलो के टिफिन बम, सुरक्षा बलों ने किए नष्ट

रायपुर| कांकेर में जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सली सीरियल ब्लास्ट करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने दो गांवों के बीच टिफिन बम प्लांट कर रखे थे। इसी दौरान जवान गश्त पर निकले तो उन्हें इसका पता चला। इसके बाद जवानों ने उसे बरामद किया, जिसे बीडीएस टीम ने विस्फोट कर नष्ट कर दिया। मामला आमाबेड़ा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस फोर्स को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने चर्रेमर्रे से ग्राम मड़ाम के बीच नसुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी आईईडी प्लांट कर रखा था। इस पर एसडीओपी अंतागढ़ अमरनाथ सिदार के निर्देश पर फॉल्कन टीम, 17 वीं वाहिनी बीएसऍफ़ की सीओबी चर्रेमरे से बीएसऍफ़  और डीईऍफ़  व बीडीएस की संयुक्त फोर्स को गश्त के लिए रवाना किया गया।जहां बम लगने की सूचना थी, उस बीच जवानों ने सर्चिंग की तो नक्सलियों के प्लांट किए गए 7-7 किलो के 3 टिफिन सीरियल आईईडी बरामद हुई। उसे बीडीएस टीम ने मौके पर विस्फोट कर नष्ट किया। इसके बाद घटनास्थल से विस्फोट हुए आईईडी के अवशेष और बिजली वायर बरामद हुए। वहां से लौटने के बाद जवानों की ओर से आमाबेड़ा थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

error: Content is protected !!