इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल को बम से उड़ाने नक्सलियों ने लगाया आईईडी, सुरक्षा बलों ने किया डिफ्यूज
रायपुर| बीजापुर जिले में नक्सलियों के नापाक मंसूबों को जवानों ने नाकाम कर दिया है, इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल को नक्सली बम से उड़ाने के फिराक में थे। गुरुवार को जवानों ने जहां निर्माण कार्य चल रहा है उसी जगह से 5 किलो का एक जिंदा बम बरामद किया है। जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है। पुल निर्माण के लिए खड़े किए गए पिलर के पास जवान सर्चिंग कर रहे हैं। मामला जिले के बांगापाल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके फुंडरी-बांगोली इलाके में पिछले कुछ महीनों से इंद्रावती नदी पर पुल बनाने का काम चल रहा है। नक्सली इस पुल का लगातार विरोध कर रहे हैं। साथ ही अब पुल को और इस पुल निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे जवानों को नुकसान पहुंचाने माओवादी आईईडी प्लांट किए। गुरुवार को मुखबिर के अनुसार जवानों को आईईडी प्लांट होने की जानकारी मिली। जिसके बाद काम शुरू करने से पहले ही जवान निर्माण कार्य स्थल पहुंच गए। बीडीएस की टीम बम ढूंढने सर्चिंग शुरू की। वहीं पिल्लरों के पास डंप किए गए मिट्टी में नक्सलियों ने 5 किलो की आईईडी प्लांट कर रखी हुई थी। जिसे जवानों ने बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है। हालांकि, इलाके में जहां-जहां पर मटेरियल डंप हैं उन जगहों पर भी सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया है।