January 8, 2025

सड़क निर्माण कार्य में लगे 6 वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले

tandav

रायपुर| कांकेर जिले में नक्सलियों का तांडव लगातार जारी है, मंगलवार को सड़क निर्माण कार्य में लगी 6 वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि जंगल की तरफ से पहुंचे वर्दीधारी नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि, आगजनी होने की पुलिस अधिकारियों की तरफ से अभी पुष्टि नहीं हुई है। मामला जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के धुर नक्सल प्रभावित ईरागांव से करमरी तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इस सड़क निर्माण कार्य में सामान की ढुलाई के लिए कई वाहनें लगी हुई है। वहीं मंगलवार की शाम जंगल की तरफ से अचानक भारी संख्या में वर्दीधारी नक्सली पहुंच गए, जिन्होंने निर्माण काम बंद करवा दिया। फिर सभी मजदूरों और वाहन चालकों को एक जगह इकट्ठा कर वाहनों के डीजल टैंक फोड़कर आग के हवाले कर दिया। साथ ही नक्सलियों ने इलाके में निर्माण कार्य बंद करने की धमकी भी दी है। एसपी  शलभ सिन्हा ने कहा कि मामले के बारे में पता लगाया जा रहा है। बता दें कि जिस जगह नक्सलियों ने आगजनी की है वह पूरी तरह से संवेदनशील और नेटर्वक विहीन इलाका है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version