November 25, 2024

शाहरुख खान धमकी मामले में आया नया मोड़, पूछताछ में फैजान ने किया ये दावा, अब आगे क्या ?

रायपुर। फिल्म स्टार शाहरुख खान को मिली धमकी मामले को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. मुंबई पुलिस ने रायपुर के शख्स फैजान खान को पूछताछ के बाद छोड़ दिया. मुंबई की बांद्रा पुलिस गुरुवार को रायपुर पहुंची. पुलिस ने रायपुर के पंडरी थाने स्थित अशोक आइकॉन से फैजान को हिरासत में लिया और थाने में पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में फैजान ने बताया कि उसका मोबाइल गुम हो गया था.

बांद्रा थाने में आया था कॉल
सीएसपी अजय कुमार ने बताया मुंबई पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने मोबाइल गुम होने की जानकारी दी, जिसपर उसे नोटिस देकर छोड़ दिया. अजय कुमार ने बताया फैजान के नंबर से पांच नवंबर को बांद्रा थाने में कॉल किया गया था, जिस आधार पर बांद्रा पुलिस रायपुर पहुंची थी.

आपको बता दें कि धमकी भरा फोन कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि शाहरुख खान मन्नत बैंड स्टैंड वाला है न… उसने अगर मुझे 50 लाख रुपये नहीं दिए तो मार डालूंगा. फिर पुलिस कर्मी ने कहा कि कौन और कहां से बोल रहे हो? शख्स ने कहा ये मैटर नहीं करता. लिखना है, तो मेरा नाम हिंदुस्तानी लिखो. इतना कहकर उसने फोन कट कर दिया.

कॉल करने वाले ने फिरौती मांगी थी
मिली जानकारी के अनुसार, शाहरुख को ये धमकी बीते 5 नवंबर को दी गई थी. दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर लैंडलाइन नंबर पर कॉल करके दी गई थी. ये कॉल पिक किया था बांद्रा पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल संतोष घोड़के ने. शख्स ने फिरौती की मांग की थी और न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.

क्यों नहीं थम रहा धमकियों का सिलसिला?
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को धमकी मिलने के बाद एक सवाल फिर से उठ खड़ा हुआ है कि आखिर धमकियों का सिलसिला कब थमेगा? क्योंकि अभी सलमान खान को मिली धमकी का मामला ठंडा नहीं पड़ा था कि अब शाहरुख खान को मिली धमकी के बाद से हड़कंप मचा है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version