रायपुर। छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के नेता कलादास डहेरिया के घर गुरुवार सुबह पहुंची केंद्रीय जांच एंजेसी एनआईए अलसुबह से कार्रवाई कर रही है. केंद्रीय एजेंसी मजूदर संगठन के नेता डहेरिया के जामुल स्थित घर पहुंची और नक्सल हमला मामले में डेहरिया से पूछताछ कर सकती हैं. कला मंच से भी जुड़े कलादास डहेरिया मजदूर संगठनों में सक्रिय रहे हैं.

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...