March 11, 2025

CG : NIA का छापा; मूलवासी बचाओ मंच के नेता के घर दी दबिश, अलग-अलग इलाकों में चल रही जांच

NIA

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में NIA ने बड़ी कार्रवाई की है। NIA की टीम ने मूलवासी बचाओ मंच के नेता समेत चार अलग- अलग इलाक़ों में दबिश दी है। इस दौरान NIA की टीम को घर पर न तो आशू मड़कामी मिला और न ही कोई सामान मिला है। वहीं इसके पहले पालनार इलाके में दबिश देकर NIA ने गिरफ्तारी कर नक्सल सामग्री बरामद किया था।

दरअसल, NIA की टीम सुबह 5 बजे से भैरमगढ़, आवापल्ली और तररेम समेत चार अलग- अलग इलाको में छापे मारी कर रही है। टीम ने मूलवासी बचाओ मंच के नेता समेत चार अलग- अलग इलाक़ों में दबिश दी है। हाल में सरकार ने छत्तीसगढ़ में मूलवासी बचाओ मंच पर प्रतिबंध लगाया है। भैरमगढ़ में बेचापाल मूलवासी बचाओ मंच के अध्यक्ष आशू मड़कामी के घर पर NIA ने छापा मारा है। इस दौरान NIA की टीम को घर पर न तो आशू मड़कामी मिला और न ही कोई सामान मिला है।

error: Content is protected !!