November 25, 2024

Mahadev App Case की जांच में ओडिशा पुलिस पहुंची रायपुर, गिरफ्तार अश्वनी पाल को 36 घंटे की रिमांड

रायपुर। महादेव सट्टा ऐप मामले में जांच के लिए ओडिशा पुलिस की एक टीम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची. जांच के दौरान टीम ने अश्वनी पाल नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. अश्वनी कारोबारी है, जिसके खाते से करोड़ों का ट्रांजैक्शन हुआ है. गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है.

रायपुर पहुंची ओडिशा पुलिस की टीम
ओडिशा पुलिस की टीम ने रायपुर से अश्वनी पाल नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस व्यक्ति के खातों से करोड़ों के ट्रांजेक्शन हुए हैं. आरोपी को ओडिशा कटक पुलिस स्टेशन की साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस आरोपी के खिलाफ कई राज्यों में करीब 18 मामले दर्ज हैं.

देर रात पहुंची टीम
ओडिशा पुलिस की 4 लोगों की टीम रविवार देर रात रायपुर पहुंची थी. महादेव स्कैम केस में आरोपी अश्वनी को ओडिशा पुलिस की टीम ने मोवा-पंडरी थाना पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद मेडिकल चेकअप कराया गया और आरोपी की रायपुर कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने ओडिशा पुलिस को आरोपी को 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया है.

27 नवंबर को कटक कोर्ट में होगी पेशी
अब महादेव सट्टा एप के आरोपी अश्वनी पाल को लेकर ओडिशा पुलिस कटक के लिए रवाना हो गई है. कटक में 27 नवंबर को सुबह 11 बजे ओडिशा पुलिस उसे कटक कोर्ट में पेश करेगी. इसके बाद पुलिस रिमांड मांगकर आगे की पूछताछ करेगी.

बता दें कि अश्वनी पाल दवा कारोबारी है, जिसके खिलाफ कई राज्यों में कई मामले दर्ज हैं. उसके खाते से करोड़ों का ट्रांजेक्शन हुआ है. अब ओडिशा पुलिस उसके खिलाफ आगे की पूछताछ और कार्रवाई करेगी.

error: Content is protected !!
Exit mobile version