OMG : कार से मिलीं 500 के नोटों की 118 गड्डियां, चुनाव में खपाने की थी तैयारी!
उदयपुर। राजस्थान में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे अब शराब की तस्करी के साथ नोटों की तस्करी भी शुरू होने लगी है. पुलिस प्रशासन भी नाकेबंदी कर तस्करी पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटी हुई है. उदयपुर के विभिन्न थानों द्वारा नाकेबंदी की जा रही है. इसी दौरान प्रताप नगर थाना क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान एक कार में नोटों की गड्डियां देख पुलिस के भी होश उड़ गए.
उदयपुर शहर में डिप्टी शिप्रा राजावत के निर्देशन में नाकेबंदी अभियान चलाया जा रहा है. प्रताप नगर थाना क्षेत्र में थाना अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत की टीम द्वारा नाकेबंदी की जा रही है. सभी वाहनों को रोककर जांच पड़ताल की जा रही थी तभी सामने से आ रही एक आई-20 कार को पुलिस ने रुकवाया.
कार्टन में 500 और 200 के नोटोम की गड्डियां
पुलिस ने कार की जांच की तो डिग्गी में से एक कागज का कार्टन मिला. जिस पर टेप लगा हुआ था. पुलिस ने उस कार्टन को जैसे ही खोला तो वहां खड़े पुलिस जवानों के होश उड़ गए. उस कार्टन में 500 और 200 के नोटों की गड्डियां थी.
कार से बरामद हुए 60 लाख रुपये
डिप्टी शिप्रा राजावत के अनुसार कार में मिले कार्टन में 118 गड्डियां 500 रूपए के नोटों की थी. पांच गड्डियां 200 रूपए के नोटों की थीं. पुलिस ने काउंटिंग की तो कुल 60 लाख रुपए निकले. पुलिस ने कार मालिक विशाल मेहता से इतनी बड़ी राशि के बारे में जानकारी ली तो वह कोई सही जानकारी नहीं दे पाया.
पुलिस के सवालों के जवाब नहीं दे पाया कार मालिक
प्रताप नगर पुलिस ने 102 के तहत 60 लाख रुपये जब्त कर लिया है. साथ ही आई-20 कार को भी जब्त किया है. पुलिस कार मालिक से जानकारी जुटा रही है कि वह इतनी राशि आखिर वह कहां से ला रहा था? किसके यहां ले जा रहा था? पुलिस के इन सवालों का जवाब कार मालिक नहीं दे पाया है.