November 16, 2024

OMG -एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना, 2 लोग हुए गिरफ्तार

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI) पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक करोड़ रुपये से अधिक का सोना जब्त किया है। एक अधिकारी ने कहा, “स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर एयरपोर्ट कस्टम्स, आईजीआई एयरपोर्ट, टर्मिनल-3 के अधिकारियों ने दो भारतीय यात्रियों के खिलाफ सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया। सामान की गहनता से जांच और आरोपी की व्यक्तिगत तलाशी के दौरान 2076.38 ग्राम सोने की बरामदगी हुई, जिसकी कीमत 1,01,59,934 रुपये है।”

अधिकारी ने आगे कहा कि बरामद सोने को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है और आरोपियों को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों यात्रियों को दिल्ली की एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने अभियुक्तों को चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

error: Content is protected !!