November 16, 2024

OMG : ये एडिशनल कलेक्टर..किसान से ले रहा था 1.12 करोड़ की रिश्वत, ACB ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार

हैदराबाद।  तेलंगाना सरकार के एक अधिकारी को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 1.12 करोड़ रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। 

एसीबी के अनुसार, मेदक के अतिरिक्त कलेक्टर गद्दाम नागेश ने एक किसान से नरसापुर मंडल के चिप्पालतुर्थी गांव में उसकी 112 एकड़ जमीन के संबंध में नो ऑब्जेक्शन सर्टीफिकेट (एनओसी) जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की। 

उसने किसान के साथ एक लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से 1.12 करोड़ रुपये में सौदा किया था, जिसके तहत 40 लाख रुपये नकद दिए जाने थे.

जमीन के मालिक ने अधिकारी के साथ बातचीत को रिकॉर्ड किया और एसीबी के पास शिकायत दर्ज की. उसके बाद जाल बिछाया गया और 40 लाख रुपये नकद सहित रिश्वत स्वीकार करते हुए अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा गया.

एसीबी के अधिकारियों ने उनके और उनके अधीन काम करने वाले अन्य कर्मचारियों के आवास परिसरों की तलाशी ली.

एसीबी के उप अधीक्षक सूर्यनारायण जो छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थे, ने कहा कि मेडक शहर और अन्य स्थानों पर अतिरिक्त कलेक्टर के आवास पर तलाशी ली गई.

एंटी-ग्राफ्ट एजेंसी ने छापे के दौरान दस्तावेज और अन्य सामान जब्त किए. अधिकारी ने कहा कि वे आरोपियों के बैंक लॉकर भी खोलेंगे.

पिछले महीने एसीबी ने हैदराबाद के पास किसारा मंडल में एक तहसीलदार को एक रियल एस्टेट डीलर से 1.10 करोड़ रुपये की नकद रिश्वत स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया गया था.

error: Content is protected !!